Twitter हुआ अब Elon musk का । कितने में ख़रीदा ट्विटर को?

ख़बर रही है कि Elon Musk Tesla company के मालिक अब ट्वीटर के भी माकिल बन गए हैं। 44 बिलियन डॉलर में उन्होंने ट्विटर को अपने नाम कर लिया है।



Elon ट्विटर को समय समय पर अपनी बात रखने के लिए यूज करते रहते हैं। ऐसे ही 21 दिसंबर 2017 को Elon ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये ट्विट किया की ट्विटर काफी पसंद है जिसके बाद उनके इस ट्विट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ने उनसे कहा किअगर ऐसा है तो आप ट्विटर खरीद क्यों नहीं लेते फिर इसके जब में Elon ने उनसे पूछाकितने में

Elon Musk के इस Tweet के बाद ऐसा नहीं था की वो ऐसा सिर्फ मज़ाक में कर रहे थे वो काफी गंभीर थे इस बात को ले कर। और इसी लिए उन्होंने ट्विटर के 9.2% स्टेक ख़रीद लिए थे। जिसके बाद ट्विटर के CEO Parag Aggarwal के तरफ से उनको बोर्ड मेंबर बनने का ऑफर दिया गया लेकिन Elon ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया। जिसका कारण यह था की ट्विटर को पूरा खरीदना जिसके लिए Elon ने ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर का ऑफर भी दिया था लेकिन बोर्ड मेंबर्स ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया था जिसके बाद ट्विटर में ”poison pill strategy " का इस्तेमा किया जिसके तहत जिस भी शेयरहोल्डर के 15 परसेंट से अधिक Stake होंगे वो मौजूदा शेयरहोल्डर को सस्ते में माल देना शुरू हो जाएगा।

ऐसा होते देख UAE के प्रिंस ने भी ट्विटर Elon Musk ko बेचने से इंकार कर दिया है लेकिन Elon musk ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्विटर को 44.2 बिलियन डॉलर्स में अपने नाम कर लिया है।

Elon Musk ne Twitter ko खरीदने के तीन रीजन दिए हैं.

1)  ट्विटर पर जितने भी spam accounts हैं जो एकदम से ट्रेंड करने लगते जैसे कभी किसी का नाम तो कोई country to कभी कोई रैंडम चीजे ट्रेंड करने लगती है और इस problem को ठीक करना एक बड़ा टारगेट रहेगा।

2) दूसरी चीज जिसपे काम होगा वो है algorithm को open source करना।  मूल रूप से ऐसे प्लेटफॉर्म्स में एक ऐसा सिस्टम होता है जो यूजर्स के द्वारा लिखे गए शब्दों पर ध्यान रखता है और कुछ गलत लिखने पर उनके id को बन कर दिया जाता है सामान्य रूप से ये सब community guidelines users को नहीं पता होता है लेकिन अब इसी समय को खत्म किया जायेगा ट्विटर पर

3) फ्रीडम ऑफ स्पीच को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना। जो यूजर्स अपने मन की बातों को आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं उन सबके लिए ये एक अच्छा काम होगा जहा वो अपनी बातों को खुल के रख पाएंगे और इस समय को दूर करने के लिए Elon musk Twitter का इस्तेमाल करेंगे

इन सब के अलावा भी बीच कुछ चेंज करने की बात कही जा रही है अब ये सब तो ट्विटर के ने ऑनर के हाथ में है वो अब क्या क्या चेंज करते है समय आने पर ही पता चलेगा

Writer: Aishwarya Jha

4 comments:

Powered by Blogger.